CDM 18 परीक्षा Cgvyapam के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी 2018
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CGVYAPAM) द्वारा भौमिकी तथा खनिकर्म, लोक निर्माण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायपुर के अंतर्गत (CDM18) मानचित्रकार तथा सहायक मानचित्रकार भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.03.2018 को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 01:15 तक किया गया था जिसका मॉडल उत्तर तथा अंतिम परीक्षा परिणाम व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 13.04.2018 से प्रदर्शित कर दिया गया है, अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती परीक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में देने की कोशिश की गयी है,आपसे अनुरोध है इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा अवलोकन करें.
दावा/आपत्ति से सम्बंधित
मानचित्रकार/सहायक मानचित्रकार (CDM18) भर्ती परीक्षा के लिए दावा तथा आपत्ति अभ्यर्थियों द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 18.04.2018 निर्धारित की गयी थी, इस भर्ती परीक्षा के प्राप्त समस्त दावा/आपत्ति का विशेषज्ञों द्वारा निराकरण करने के पश्चात् अंतिम उत्तर तैयार किया गया तत्पश्चात भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम और टॉप टेन सहित दिनांक 19.07.2018 को घोषित कर दिया गया है. अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं तथा मॉडल उत्तर, अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा परिणाम कैसे देखें?
1) व्यापम के मुख्या वेबसाइट पर जाएँ.
2) Result टैब में Recruitmentका चुनाव करे.
3) उपलब्ध जानकारियों में से मानचित्रकार/सहायक मानचित्रकार (CDM18) भर्ती परीक्षा 2018 का चुनाव करें.
4) टॉप टेन देखने के लिए टॉप टेन को चुने.
5) मॉडल उत्तर देखने के लिए मॉडल उत्तर चुने.
6) परीक्षा परिणाम देखने के लिए Results का चुनाव करें.
7) अपना रोल नंबर बॉक्स में लिखें.
8) Submit बटन पर क्लिक करें.
9) आपका परीक्षा परिणाम आ जायेगा.
10) अवलोकन करें तथा प्रिंट आउट कर लेवें.
व्यापम के मुख्य वेबसाइट के लिंक्स
व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश के लिए यहाँ क्लिक करें.
समस्त भर्ती की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
टॉप टेन सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अंतिम मॉडल उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अन्य किसी सहायता के लिए यहाँ क्लिक करें.
Tags:
Job Results