छत्तीसगढ़ एम्.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग के परीक्षा परिणाम जारी 2018
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CGVYAPAM) के द्वारा दिनांक 17.06.2018 को एम्.एस.सी. नर्सिंग (MSCN18) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN18) प्रवेश परीक्षा (Entrance Exams) का आयोजन दो पालियों में किया गया था जिसमे की एम्.एस.सी. नर्सिंग MSCN18 की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:15 तक तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN18 परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 04:15 तक आयोजित की गयी थी.
एम्.एस.सी.नर्सिंग (MSCN18) तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN18) प्रवेश परीक्षाओं के मॉडल उत्तर व्यापम (CGVYAPAM) के ऑफिसियल वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 29 जून 2018 से उपलब्ध करा दिया गया है, अभ्यर्थी उपलब्ध कराये गए मॉडल उत्तर से अपने प्रदर्शन की जाँच कर सकते हैं और यदि किसी प्रकार का दावा या आपत्ति अभ्यर्थी करना चाहता है तो वह दिनांक 05.07.2018 के शाम 05:00 बजे तक सभी प्रमाणों सहित अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है.
इस पोस्ट पर एम्.एस.सी.नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है कृपया अभ्यर्थी इस आर्टिकल में लिखी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें.
अपने परीक्षा परिणाम देखने के लिए इस आर्टिकल में बताई गयी विधि का उपयोग करें जिससे आपको अपना परिणाम या मॉडल उत्तर देखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
एम्.एस.सी.नर्सिंग (MSCN18) तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN187) प्रवेश परीक्षाओं के मॉडल उत्तर जारी होने तथा व्यापम को प्राप्त समस्त दावा/आपत्ति का विशेषज्ञों द्वारा निराकरण करने के पश्चात् प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा अंतिम परीक्षा परिणाम टॉप टेन सहित दिनांक 13.08.2018 को व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए व्यापम के वेबसाइट www.cgvyapam.gov.in पर जाकर डाउनलोड तथा प्रिंटआउट ले सकते हैं.
परीक्षा परिणाम देखने के लिए
1) व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
2) Result वाले टैब पर जाएँ.
3) Entrance पर क्लिक करें.
4) MSCN18 अथवा PBN18 का चुनाव करें.
5) मॉडल उत्तर देखने के लिए, टॉप टेन या फाइनल रिजल्ट को चुने.
व्यापम में प्रवेश करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स
Tags:
Job Results