Kendriya vidyalaya Recruitment | केंद्रीय विद्यालय (KVS) में निकली सीधी भर्ती

प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, पी.जी.टी, लाइब्रेरियन एवं प्राइमरी टीचरों की सीधी भर्ती KVS 2018

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भारतीय मूल निवासियों के लिए विभिन्न शैक्षणिक स्टाफ में प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, लाइब्रेरियन, प्राइमरी टीचर, प्राइमरी टीचर म्यूजिक के लिए  सीधी भर्ती लिया जा रहा है, जिसमे की अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना है. इस सम्बन्ध में लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन तरीके से किया जावेगा. इस भर्ती से सम्बंधित सभी मुख्य जानकारी इस पृष्ठ में उपलब्ध कराई गयी है, कृपया पूरी पोस्ट का अवलोकन करें तत्पश्चात आवेदन करें.

KVS JOBS

श्रेणी अनुसार पदों की संख्या

1- प्रिंसिपल (Group-A) कुल पद - 76

2- वाईस प्रिंसिपल (Group- A) कुल पद - 220

3- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs)(Group-B) कुल पद - 592

4- ट्रेंड टीचर्स (TGTs)(Group-B) कुल पद - 1900

5- लाइब्रेरियन (Group-B) कुल पद - 50

6- प्राइमरी टीचर्स (Group-B) कुल पद - 5300

7- प्राइमरी टीचर म्यूजिक (Group-B) कुल पद - 201

आवेदन शुल्क की जानकारी

1- आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा.

2- पद अनुसार शुल्क -
     प्रिंसिपल-1500Rs
     वाईस प्रिंसिपल-1500Rs
     PGTs,TGTs,Librarian,PGT,PGT Music-1000Rs

महत्वपूर्ण तिथि

1- आवेदन करने की शुरुआत - 24.08.2018

2- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 13.09.2018
    संशोधित तिथि - 23.09.2018

आवश्यक योग्यता 

1- प्रिंसिपल- मास्टर डिग्री,बी.एड एवं अन्य अनुभव
    उम्र- 35 से 50 वर्ष
2- वाईस प्रिंसिपल- मास्टर डिग्री,बी.एड एवं अन्य अनुभव 
    उम्र- 35 से 45 वर्ष
3- PGTs- बैचलर डिग्री एवं अन्य   
    उम्र- 18 से 40 वर्ष
4- TGTs- मास्टर डिग्री,बी.एड एवं अन्य   
    उम्र- 18 से 35 वर्ष
5- लाइब्रेरियन - बैचलर डिग्री एवं अन्य
     उम्र- 18 से 35 वर्ष
* उम्र में छूट नियमानुसार होगा.
कृपया छूट एवं योग्यता सम्बंधित सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का बारीकी से अवलोकन करें,
विज्ञापन डाउनलोड करने की जानकारी निचे दी गयी है.

विभागीय विज्ञापन यहाँ से डाउनलोड करें.

चयन की प्रक्रिया

1- केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जावेगा जिसमे की अभ्यर्थी के प्रदर्शन अनुसार उसका चयन किया जायेगा तत्पश्चात इंटरव्यू की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी.

2- केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पूरे भारतवर्ष में से 36 शहरों में लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी तथा प्रिंसिपल एवं वाईस प्रिंसिपल की लिखित परीक्षा केवल दिल्ली में ही आयोजित की जाएगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया

1- अभ्यर्थी को केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
    ऑफिसियल वेबसाइट में यहाँ से प्रवेश करें.

2- अभ्यर्थी के पास उसका स्वयं का ई-मेल तथा मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है क्योंकि चयन सम्बन्धी जानकारी एवं प्रवेश पत्र(Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी सिर्फ ई-मेल(E-Mail) तथा एस.एम्.एस (SMS) के द्वारा ही अभ्यर्थी को दी जाएगी.

3- अभ्यर्थी को हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान दर्शाए गए नियत स्थान पर अपलोड करना होगा.

4- अभ्यर्थी अपना लोग इन आई डी एवं पासवर्ड नोट करके रख लेवें.

5- आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात् किसी भी तरह अभ्यर्थी को शुल्क वापस नहीं किया जावेगा.
    आवेदन शुल्क में छूट सम्बन्धी जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.

केंद्रीय विद्यालय के महत्वपूर्ण लिंक्स

केंद्रीय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

किसी भी प्रकार के सहायता के लिए यहाँ क्लिक करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post