जशपुर कलेक्टर कार्यालय में निकली सहायक ग्रेड-3, भृत्य, चौकीदार के 3 पदों पर भर्ती 2018
कार्यालय कलेक्टर जशपुर (Office Of The Collector Jashpur) द्वारा सहायक ग्रेड -3 (Assistant Grade-3), भृत्य (Peon) एवं चौकीदार (Chowkidar) की सीधी भर्ती (Recruitment) हेतु दिनांक 14.08.2018 को विज्ञापन जारी किया गया था जिसे की दिनांक 26.09.2018 को कार्यालयीन आदेश के द्वारा निरस्त कर दिया गया था तत्पश्चात आवश्यक संशोधन करने के पश्चात् दोबारा जारी किया गया है, इस भर्ती विज्ञापन हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 15.10.2018 की संध्या 05:30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर रजिस्टर्ड डाक (Registered Post) अथवा स्पीड पोस्ट (Speed Post) से कार्यालय को भेजना होगा.विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department)
कार्यालय कलेक्टर जशपुर, छत्तीसगढ़
रिक्त पदों का विवरण (Name of Posts)
सहायक ग्रेड -3 ( Assistant Grade- 3) - 1 पद
भृत्य (Peon) - 1 पद
चौकीदार (Chowkidar) - 1 पद
कुलपदों की संख्या (Number of Posts)
कुल 3 पद
वेतनमान (Pay Scale)
1) सहायक ग्रेड -3 (Assistant Grade-03)
5200 - 20200+1900 ग्रेड पे
2) भृत्य (Peon)
4750-7440+1300 ग्रेड पे
3) चौकीदार (Watchman)
कलेक्टर दर
शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)
1) सहायक ग्रेड -3 पर आवेदन करने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं कंप्यूटर का 1 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। सटीक जानकारी के लिए कृपया विभागीय सूचना का अवलोकन करें.
2) भृत्य के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सटीक जानकारी के लिए कृपया विभागीय सूचना का अवलोकन करें
3) चौकीदार के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सटीक जानकारी के लिए कृपया विभागीय सूचना का अवलोकन करें
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक( अभ्यर्थी) की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
* आयु में छूट सम्बन्धी सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें.
आरक्षण (Reservation)
विभागीय सूचना का अवलोकन करे.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
आवश्यक दस्तावेजों, वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित सत्यप्रतिलिपि सहित आवेदन पत्र भरकर पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से कलेक्टर, (वित्त-स्थापना-02) जिला कार्यालय जशपुर छ.ग.को दिनांक 15.10.2018 के संध्या 05:30 बजे तक अवश्य ही प्रेषित कर दिया जाना चाहिए. निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा तथा किसी भी परिस्थिति में अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा.
आवेदक को लिफाफे के ऊपर टॉप में अपना नाम,आरक्षण का वर्ग एवं पद का नाम स्पष्ट रूप से लिखें, प्रत्येक पद के लिए पृथक से आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2018 ( संध्या 05:30 तक )
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सहायक ग्रेड -3/ भृत्य (नियमित)/ चौकीदार(नैमैतिक) पद हेतु
1) विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का छानबीन/चयन समिति द्वारा जांचोपरांत पत्र/अपात्र की सूची जारी करते हुए दावा/ आपत्ति आमंत्रित किये जायेंगे.
2) अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा/आपत्ति का छानबीन चयन समिति द्वारा जांचोपरांत दावा /आपत्ति निराकरण सूची जारी किया जायेगा.
3) सभी अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण उपरांत पत्र सभी अभ्यर्थियों का चयन निम्नानुसार किया जावेगा.
1. न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर सभी अभ्यर्थियों को सहायक ग्रेड -3 के पद हेतु कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
2. सहायक ग्रेड-3 के अंतिम चयन हेतु मेरिट सूची निम्नानुसार तैयार की जावेगी :-
अ. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी में प्राप्तांकों का 60 प्रतिशत अधिभार.
ब. कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत अधिभार.
स. जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्य अनुभव में 01 वर्ष का 03 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक दिए जावेंगे.
3. चतुर्थ श्रेणी भृत्य का चयन 8वी अंक सूची के प्राप्तांकों का 90 प्रतिशत अधिभार तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्य करने के अनुभव में 01 वर्ष का 03 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक दिए जावेंगे.
4. चतुर्थ श्रेणी चौकीदार का चयन 8वी अंक सूची के प्राप्तांकों का 90 प्रतिशत अधिभार तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्य करने के अनुभव में 01वर्ष का 03 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक दिए जावेंगे.
विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें