What is Internet In Hindi Pdf Download : हिंदी में डाउनलोड करें


Ye what is internet in hindi pdf ka image hai


क्या आप What Is Internet In Hindi Pdf की तलाश में हैं?

तो आप सही जगह पर आये हैं, आपकी तलाश यहाँ ख़त्म होती है, आपको कहीं और ढूंढने की जरुरत नहीं है

मैं भी अधिकतर मामलों में Pdf ही ढूंढता हूँ क्योंकि कई बार मेरे पास इन्टरनेट नहीं होता और समय की कमी होने के कारण मुझे लगता है की पीडीएफ डाउनलोड करके बाद में उसे देखूंगा।

पीडीएफ होने के फायदे बहुत हैं, कभी प्रेजेंटेशन देने में इसका यूज होता है तो कभी एक पुस्तक की तरह जिसे आप जब चाहें खोलकर पढ़ सकते हैं और जब चाहें तब प्रिंट भी कर सकते हैं।

वैसे जरुरी नहीं की सबका कारण एक हो सबका कारण अलग अलग हो सकता।

यहाँ मैंने इन्टरनेट के बारे में भी जानकारी दी है और मुझे लगता है की आपको इसे जरुर पढना चाहिए।


{tocify} $title={Table Of Contents}

इन्टरनेट क्या है ? What is internet in hindi

इन्टरनेट एक सिस्टम आर्किटेक्चर जाल है जो दुनिया भर के कंप्यूटर और डिवाइसों को एक दूसरे से जुड़ने की अनुमति देता है, असल देखा जाये तो यह जाल है, ना दिखने वाला जाल, जिसका काम सभी डिवाइसों को एक दूसरे से जोड़ते हुए जानकारी और संचार सुविधाएँ का आदान प्रदान करना है। Internet Kya Hai

इन्टरनेट में जानकारियां डाटा के रूप में होती हैं और यह डाटा सामान्य भाषा में देखें तो म्यूजिक, विडियो, टेक्स्ट, फोटो जैसा कुछ भी हो सकता है, हमारे चारों तरफ ये डाटा इन्टरनेट नेटवर्क के माध्यम से घूमता रहता है और यह वायर तथा मोबाइल नेटवर्क के द्वारा पूरी दुनिया में फैला हुआ है। Internet Notes In Hindi

$ads={1}

इन्टरनेट हमें किसी भी काम को करने के लिए क्षमता देता है जो सूचना पर निर्भर हो, इसका इस्तेमाल हर वो व्यक्ति कर सकता है जो किसी इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, यह ईमेल, चैट, सोशल मीडिया, ऑडियो एवं विडियो के माध्यम से संचार करने की शक्ति देता। About Internet In Hindi

इसके कारण संचार की दुनिया में क्रांति आ गयी है, ई कॉमर्स जो की सिर्फ इन्टरनेट पर ही आधारित होता है इसका बहुत अच्छा उदाहरण है, इसके कारण पूरी दुनिया को तेज रफ़्तार मिली है।

वेब क्या है? What is web

इन्टरनेट की पूरी दुनिया वेब पर ही आधारित होती है, वर्ल्ड वाइड वेब को शोर्ट में वेब कहा जाता है यह बहुत से वेबसाइट का एक संग्रह है जिसे आप इन्टरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं, एक वेबसाइट फोटो, मीडिया, लेख और कई जानकारियां से मिलकर बनी होती है। Internet Ki Jankari Hindi Me

वेबसाइट किसी भी विषय पर बनी हो सकती है जैसे समाचार, विज्ञापन, ऑनलाइन लाइब्रेरी, चैटिंग प्लेटफार्म, फोटो एवं विडियो शेयर करने का प्लेटफार्म या हमारे जैसी जानकारी देने वाला ब्लॉग, जब आप इन्टरनेट से जुड़ जाते हैं तब आप वेब ब्राउज़र के माध्यम से इन वेबसाईट तक पहुँच कर वहां उपलब्ध सामग्री देख सकते हैं।

इन्टरनेट काम कैसे करता है How does the internet work

इन्टरनेट एक जाल है जैसे की ऊपर भी बताया जा चुका है, यह जाल केबल और वायरलेस नेटवर्क जैसे 3G/4G के माध्यम से जुड़े हुए हैं, जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तब आपका कंप्यूटर या डिवाइस इन्ही केबल/वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से सर्वर को एक रिक्वेस्ट भेजता है। Internet Notes In Hindi Pdf

सर्वर वह जगह है जहाँ वेबसाईट संग्रह किये गए होते हैं और यह एक स्टोरेज के जैसा काम करती है, जब सर्वर को आपका रिक्वेस्ट प्राप्त होता है तब सर्वर सही डाटा निकालकर आपके कंप्यूटर/डिवाइस पर वापस भेजता है जिसे आप अपने स्क्रीन पर देख पते है, यह सारा काम कुछ ही सेकंड्स में हो जाता है।

इन्टरनेट का उपयोग Uses of internet

इन्टरनेट का उपयोग वैसे तो बहुत से कामों को करने के लिए किया जाता है लेकिन हम उतनी गहराईयों तक नहीं जायेंगे और बस कुछ सामान्य चीजों के बारे में ही बात करेंगे जैसे की इन्टरनेट की एक सबसे अच्छी बात यह है की आप दुनिया में किसी भी व्यक्ति से तुरंत संपर्क कर पाते है। Internet Essay In Hindi

ईमेल जो की जानकारी और संचार करने का सबसे पुराना तरीका है और आज भी इसका उपयोग लगातार हो रहा है, सोशल मीडिया के द्वारा भी लोग आपस में जुड़ पाते हैं और ऑनलाइन कम्युनिटी बनाते हैं ये सब इन्टरनेट का उपयोग करके ही ऐसा कर सकते हैं। Importance Of Internet In Hindi

$ads={2}

इन्टरनेट पर और भी बहुत सी चीजें किया जाता है जैसे की समाचार के साथ खुद को अपडेट रखना, ऑनलाइन सामानों की खरीददारी करना, अपने बिलों का भुगतान करना, अपने बैंक खातों से लेनदेन और मैनेज करना, नए लोगों से ऑनलाइन मिलना, टीवी देखना या नए नए चीजों के बारे में जानना।


आप यहाँ से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं 

What is internet in hindi pdf Download

What is internet in hindi pdf image




उम्मीद है दोस्तों आपके सारे सवालों का जवाब यहाँ मिल चुका होगा, इन्टरनेट से जुडी कोई और जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में उसे लिख सकते हैं, हम आपके लिए उन जानकारियों को भी इकठ्ठा करके आपसे शेयर जरुर करेंगे और आपको यह लेख कैसा लगा यह भी जरुर बताएं।

धन्यवाद!



एक आवश्यक सूचना

इस पृष्ठ पर दी गयी सभी जानकारी विश्वसनीय स्थानों से ली गयी है और इस ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरह का कोई भ्रमित अथवा गलत जानकारी नहीं दी जाती है, फिर भी किसी कारणवश अगर कोई गलती हो जाती है तो आपसे अनुरोध है की कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके कारण किसी पाठक को कोई नुक्सान या क्षति होती है तो समस्त जिम्मेदारी पाठक की होगी।


Advantages And Disadvantages Of Internet In Hindi
Internet Advantages And Disadvantages In Hindi
Internet Kya Hai In Hindi
Internet In Hindi Wikipedia
Internet Wikipedia In Hindi
Advantages Of Internet In Hindi
Internet History In India
History Of Internet In Hindi
Internet Notes In Hindi
Essay On Internet In Hindi
Importance Of Internet In Hindi
Internet Notes In Hindi Pdf
Information About Internet In Hindi
Internet Advantages And Disadvantages In Hindi Wikipedia

1 Comments

Previous Post Next Post