क्या आप भारत में तेजी से बढ़ने वाले व्यवसाय Highrich Details के बारे में जानते हैं, क्यों यह इतनी तेजी से फ़ैल रहा है, क्या इसके बारे में आप पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इस पोस्ट में कंपनी की जानकारी, बिजनेस मोडल, प्रोडक्ट्स, पैसे कैसे कमायें, कंपनी का पता, बिजनेस कैसे करें, बिजनेस कौन कर सकता है जैसे विषय पर पूरी जानकारी दी गयी है।
साथ ही साथ कंपनी के सर्टिफिकेट, रीपर्चेज, फर्स्ट प्रोडक्ट लिस्ट, पूल इनकम, प्लान प्रेजेंटेशन का पीडीएफ भी दिया गया है।
{tocify} $title={Table Of Contents}
Highrich Online Shopping Company Details
हाईरिच एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसने वर्ष 2016 सितम्बर से अपना कारोबार शुरुआत किया, यह कंपनी भारत में पहले से ही उपलब्ध किराना, हर्बल और घरेलू उत्पाद को लेकर के कार्य कर रही है, इसका मुख्य कार्य उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन करना है।
$ads={1}
वर्ष 2016 नवम्बर में इस कंपनी ने Highrich Online Shop की शुरुआत की, किराना सामानों की सप्लाई वर्ष 2018 अगस्त से शुरू किया, इसके वेयरहाउस जिसे तालुक वेयरहाउस के नाम से जाना जाता है की शुरुआत वर्ष 2019 मार्च में की, अक्टूबर 2019 में यह इनकारपोरेशन सर्टिफाइड कंपनी बन गई।
कंपनी की टैगलाइन- दुकान बदलो, सामान नहीं
भारत के अधिकतर पिनकोड में इसके एजेंसी सुविधा वर्ष 2020 में शुरू हुई, आंकड़ों के अनुसार देखें तो इसके ग्राहकों की संख्या वर्ष 2020 में लगभग 2 लाख थी जो की आश्चर्यजनक रूप से वर्ष 2021 तक बढ़कर 11 लाख से भी अधिक हो गयी।
High Rich Supermarket
भारत के कई स्थानों पर इसके सुपरमार्केट खुल चुके हैं जिसे आम लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है, एक ही छत के नीचे लगभग सभी प्रकार के घरेलू सामान उपलब्ध किये गए हैं, किसी दूसरे सुपरमार्केट की अपेक्षा यहाँ कीमतें कम होती हैं साथ ही साथ डिस्काउंट छूट भी मिल जाता है।
High Rich Business
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो भारत के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ आप घर बैठे कार्य कर सकते हैं क्योंकि यहाँ स्मार्ट तरीके से कार्य किया जाता है, डिजिटल संसार में डिजिटल तरीके से बिजनेस किया जा सकता है, अगर आप दूसरों की मदद करने वाले व्यक्ति हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर बन सकता है।
$ads={2}
अपने स्वयं का नेटवर्क बनाकर और उन्हें प्रशिक्षित करते हुए एक ट्रेनर बनना चाहते हैं तो भी यह आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है, अगर आप चाहते हैं की लोगों की मदद करने के साथ साथ पैसा भी कमाया जा सके तो आप इसे बिजनेस के रूप में कर सकते हैं।
Highrich Team
- संस्थापक - Prathapan KD
- सह संस्थापक - Sreena Prathapan
- मैनेजिंग डायरेक्टर - Prathapan KD
- चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर - Sreena Prathapan
Highrich Vison & Mission
हाईरिच एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो आम लोगों को ओरिजिनल और क्वालिटी वाले उत्पाद प्रदान करती है, जिसमें किराना सामान से लेकर फैशन,इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, यहाँ सब कुछ कम से कम कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध सभी ब्रांडों के सामान उपलब्ध है।
भरोसेमंद, सभी प्रकारों के नए और उभरते ब्रांड भी इसमें शामिल हैं, हाई रिच कंपनी आम लोगों के बुनियादी सेवाओं को सुनिश्चित करता है जैसा सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट से अपेक्षित भी है, यानी, एक विस्तृत चयन रेंज, समय पर डिलीवरी और समय पर अपने ग्राहक की सहायता, हर बार बिना चूक के।
यह कंपनी प्रोडक्ट उत्पादन दर से ठीक ऊपर मूल्य सीमा पर उत्पादों को वितरित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ते रहने में विश्वास करती है।
अनियंत्रित मूल्य वृद्धि अर्थात महंगाई के इस समय में, हाई रिच रचनात्मक रूप से टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए एक प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को उत्पादों को कम से कम कीमत पर वितरित किया जा सके और ऐसा करने में मुख्य रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और व्यापार के लाभकारी सिस्टम के द्वारा संभव हो पाया है।
$ads={1}
इस बिजनेस के सिस्टम को कीमतों पर नियंत्रण रखते हुए निर्माता और ग्राहक के बीच आनेवाले डिस्ट्रीब्यूटर,होलसेलर की भागीदारी को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि कीमतें कम से कम रहें और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध प्रत्येक उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
यह कंपनी लोगों को जोड़कर काम करती है, नए ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें सेवा प्रदान करने के लिए पारंपरिक मार्केटिंग सिस्टम 'वर्ड ऑफ माउथ' पर निर्भर है, इससे जुड़ने वाले प्रत्येक ग्राहक के पास खरीदारी करते समय बचत करने और कमाई करने का विशेषाधिकार दिया गया है।
इन्होने एक सिस्टम तैयार किया है जहां सीधा लाभ ग्राहकों, सहयोगियों और अन्य सहयोगियों के साथ शेयर या बाँट दिया जाता है।
High rich Products
हाई रिच में उपलब्ध प्रोडक्ट्स को दो भाग में बांटा गया है-
First Purchase Products: कंपनी द्वारा विशेष प्रकार के प्रोडक्ट्स को इस भाग में शामिल किया गया है, जिसके बारे में हम आगे बताएँगे।
General Products: भारतीय बाजार में पहले से ही बिकने वाले आम घरेलू प्रोडक्ट्स जैसे किराना, हर्बल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घरेलू सामान,ऑटोमोबाइल और डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे उत्पादों की विशाल श्रृंखला प्रदान करता है, क्वालिटी की बात करें तो प्रत्येक व्यक्ति यह सभी सामान अपने आसपास के मार्किट से लेता ही आ रहा, इनका टैगलाइन ही है " दुकान बदलो, सामान नहीं"।
यहाँ कुछ उपलब्ध सामानों की सूची दिया गया है -
Highrich General Products-
- जीरा पाउडर
- मिर्च मसाला
- सब्जी मसाला
- धनिया पाउडर
- रसम मसाला
- हल्दी पाउडर
- काली मिर्च
- गरम मसाला
- फिश फ्राई मसाला
- चिकन चिल्ली मसाला
- मटन मसाला
- सनरिच कुकिंग आयल
- पैमपर्स
- स्टेफ्री
- व्हिस्पर
- हॉर्लिक्स
- संतूर साबुन
- चन्द्रिका साबुन
- लोरा साबुन
- नं 1 साबुन
- मार्गो साबुन
- विवेल साबुन
- लक्स साबुन
- हैण्ड वाश
- मोर लाइट साबुन
- रिन साबुन
- कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर
- एक्सो वाश पाउडर
- मि. वाइट वाशिंग पाउडर
- हेंको वाशिंग पाउडर
- उजाला वाशिंग पाउडर
- उजाला सुप्रीम
- एवरी डे दूध पाउडर
- बूस्ट हेल्थ ड्रिंक
- कोलगेट पेस्ट
- कोलगेट माउथ वाश
- कोलगेट टूथ ब्रश
- क्लोज अप पेस्ट
- अगरबत्ती
- इलीट चक्की आटा
- इलीट सूजी
इनके अलावा भी बहुत कुछ है, यह सिर्फ आपके रेफरेंस के लिए बताया गया है।
Highrich Head Office Address & Contact Details
Head Office:
Highrich Online Shoppe Pvt Ltd
Capital Art Businesses Spaces, Neruvissery,
Arattupuzha P.O, Thrissur, Kerala- 680562
फ़ोन- +91 9744338134
ईमेल- [email protected]
वेबसाइट- www.highrich.in
वेबसाइट- www.highrich.net
Registered Office:
Highrich Online Shoppe Pvt Ltd
2nd Floor, Kanimangalam Tower, Main Road,
Valiyalukkal Thrissur, Kerala- 680027
For Queries/Suggestions/Complaints:
फोन- +91 9544500023, +91 9544500025 (मलयालम)
फोन- +91 7559900081, +91 9744338134 (हिंदी & इंग्लिश)
For Enquries - Franchise:
फोन- +91 7356183049
National & International Queries:
Coo- +91 6238014065
High rich Business Model
हाई रिच कंपनी पहले से बाज़ार में बिकने वाले फेमस ब्रांड के सामानों को उनके निर्माता से बहुत भारी मात्रा में खरीद कर सीधे ग्राहक और तालुक में स्थित अपने स्टोर पर भेजती है जिसे हाई रिच कंपनी से जुड़े आम लोग संचालित करते हैं, इस तरह के सिस्टम को High Rich MLM या मल्टी लेवल मार्केटिंग कहा जाता है।
$ads={2}
अब क्योंकि ऐसा करने पर वेयरहाउस, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर से होकर सामानों को नहीं गुजरना पड़ता है इसलिए सामानों की कीमतें नहीं बढती हैं, इसका सीधा फायदा कंपनी को एवं इससे जुड़े स्टोर संचालक को मार्जिन के रूप में होता है तथा ग्राहकों को बाजार से कम कीमत पर कोई भी सामान निकट के स्टोर से मिल जाता है।
Highrich Business Opportunity
यह कंपनी चूँकि आम लोगों का नेटवर्क बना कर काम कर रही है इसलिए यहाँ आपको मौका मिलता है की आप कंपनी से जुड़ कर जितना चाहें उतना पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी है।
यह कंपनी आपको तीन गुना अधिक पैसे कमाने का मौका देती है क्योंकि आप एक पैन कार्ड से तीन आई डी ले सकते हैं और तीनो आई डी पर काम करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, आपको अपने परिचितों का एक नेटवर्क बनाना होता है जिसकी शुरुआत सिर्फ 2 लोगों से किया जा सकता है। Highrich Net
Types Of Income
इस कंपनी से जुड़ कर आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहाँ हम मुख्यतः तीन प्रकार के इनकम के बारे में बात करेंगे।
First Purchase Income: जब आपके पहचान का कोई व्यक्ति पहली बार आपके माध्यम से अपनी जरुरत के अनुसार कोई सामान खरीदता है तो इसका सीधा लाभ आपको कमीशन के रूप में आपको मिलता है, आगे इस बारे में विस्तार से बताया गया है।
Self Purchase Income: जब आप या आपका कोई परिचित व्यक्ति अपने घर के जरूरतों के हिसाब से सामान खरीदता है तो आपको तथा आपके परिचित को भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलता है जोकी 2% से लेकर 20% तक होता है , यही आपका इनकम होता है।
Repurchase Income: चूँकि यहाँ सभी तरह के सामान कम दाम में उपलब्ध हैं इसलिए जाहिर सी बात है की आप और आपके परिचित सभी लोग यहाँ से दोबारा खरीदी करेंगे, इस तरह आपके पूरे नेटवर्क में जितनी खरीदी होगी उसका लाभ कमीशन आपको मिलेगा, इस बारे में आगे और विस्तार से बताया गया है।
यह बिजनेस कौन कर सकता है Highrich.in Company Details
गृहणी (Housewife): ऐसी गृहणियां जो अधिकांश समय घर पर रहती हैं वे अपने घर पर बैठे बैठे इस काम को कर सकती हैं, घर पर आनेवाले आस पास के लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें इसके फायदे बता सकती है।
छात्र (Students): ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और वे पढाई के साथ साथ कुछ आमदनी करना चाहते हैं तो वे अपने सहपाठियों के साथ मिलकर इस काम को अच्छे से कर सकते हैं।
कर्मचारी (Employees): कर्मचारी जो जॉब करने के बाद फ्री हो जाते हैं वो अपना समय देकर अपने कलिग यार दोस्तों से चर्चा कर इस बिजनेस को कर सकते हैं। Highrich In
स्वरोजगारी (Self Employed): स्वरोजगारी व्यक्ति बोलने की कला में माहिर होते हैं साथ ही साथ इनका नेटवर्क काफी बड़ा होता है, ऐसे में वो अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसा इससे कमा सकते हैं।
बेरोजगार (Unemployed): बेरोजगार लोगों के लिए ये सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि वे लोग इसे करियरके तरह अपना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा समय इसे दे सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए इस बिजनेस में अच्छा मौका है।
How To Start कंपनी से कैसे जुड़ें
अब अगर आप इससे से जुड़ना चाहते हैं तो जो लोग इसे पहले से कर रहे हैं उनसे संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या आप स्वयं कम्पनी के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कम से कम 750/- रूपये या 200बी.वी का कोई सामान खरीदना होगा।
हाई रिच में पहली बार खरीदी करने के लिए 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, सभी की कीमतें भी अलग हैं, आप अपने जरुरत के अनुसार कोई भी सामान खरीदने के बाद इस कंपनी से जुड़ जाते हैं और डिस्काउंट तथा पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
How To Earn पैसे कैसे कमायें
यह एक नेटवर्किंग बिजनेस है इसलिए यहाँ आपको लोगों का नेटवर्क बनाना होता है जिसकी शुरुआत दो लोगों से की जाती है, जब आप अपने किसी परिचय के दो लोगों को इसके बारे में बताते हैं और वे लोग इसमें जुड़ते हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति 750/- रूपये का खरीदी करते हैं तो आपको इसके लिए 200/- रूपये का कमीशन प्राप्त होता है, यह इनकम असीमित होती है।
जब आपके वे दो पहचान के लोग अपने परिचितों को इसमें लेकर आते हैं तो उन्हें भी इसी प्रकार से इनकम होगी लेकिन इसके साथ साथ आपको भी इनकम होगी,इस प्रकार के इनकम को फर्स्ट पर्चेज इनकम कहा जाता है।
लोगों को इस बारे में बताने और समझाने में कोई परेशानी न हो इसलिए कंपनी ने इसका पीडीएफ दिया है, आप हमारे दूसरे लेख जिसका नाम Highrich Business Plan Pdf Download है पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
highrich products price list
इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स के कीमत जानने के लिए आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या फिर कंपनी के प्रोडक्ट पीडीएफ जो की ऊपर बताया गया उसे डाउनलोड कर सकते हैं, या अगर आप चाहते हैं की हम इस पर डिटेल जानकारी दें तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
इस कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Highrich Company Details In Hindi पढ़ सकते हैं।
Highrich Buisness All Pdf
जैसा की हमने ऊपर बताया था की यहाँ आपको कंपनी से जुड़े पीडीएफ मिल जायेगा, आप अपने लिए जरुरी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Highrich Plan & Purchase
Highrich Brochure
Digital Pool
हाई रिच बिजनेस में सफल होने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना बहुत जरुरी है, आप चाहें तो इसे भी पढ़ें Network Marketing Kya Hota Hai
Highrich Certificates
First Purchase
Highrich
Final Words
हाईरिच कंपनी के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियां आपके समक्ष लाने में विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग किया गया है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है की यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है इसके मैनेजमेंट टीम के पास दूरदर्शिता है जो की किसी भी कंपनी के भविष्य के लिए जरुरी है।
यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करें, हम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे।
धन्यवाद।
हमारे अन्य लेख भी अवश्य पढ़ें।
Highrich Business Plan Pdf Download
डायरेक्ट सेलिंग एंड नेटवर्क मार्केटिंग में क्या डिफरेंस है ?
Sukanya samriddhi scheme details
आवश्यक सूचना
इस पृष्ठ पर दी गयी सभी जानकारी विश्वसनीय स्थानों से ली गयी है और इस ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरह का कोई भ्रमित अथवा गलत जानकारी नहीं दी जाती है, फिर भी किसी कारणवश अगर कोई गलती हो जाती है तो आपसे अनुरोध है की कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके कारण किसी पाठक को कोई नुक्सान या क्षति होती है तो समस्त जिम्मेदारी पाठक की होगी।
Thanks for Provide This Info About Highrich
ReplyDeleteWelcome.
DeleteVikas
ReplyDeleteJi
DeleteHello sir
ReplyDeleteJi bataiye
Delete